8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: औरंगाबाद के भूसौली मोड़ पर भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पुणे से तीन दिन पहले ही लौटा था घर

Bihar: औरंगाबाद जिले के तेतरिया रोड स्थित भूसौली मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक हाल ही में पुणे से घर लौटा था. पुलिस जांच में जुटी है.

Bihar: बिहार में औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के तेतरिया रोड स्थित भूसौली मोड़ पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक होनहार युवा की जान ले ली. आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर में 25 वर्षीय गोलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक रिशु सिंह और अंशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान सिमरी जैतीया गांव निवासी अरुण सिंह के बड़े पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी में काम करता था और तीन दिन पहले ही छुट्टियों में घर लौटा था.

सेविंग कराने निकला था, रास्ते में हो गया हादसा

बुधवार की सुबह गोलू कुमार अपनी बाइक से सेविंग कराने तेतरिया बाजार जा रहा था. उसी दौरान भूसौली मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सवार इधर-उधर सड़क किनारे गिर पड़े. आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और आनन-फानन में तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया गया.

डॉक्टरों ने गोलू को मृत घोषित किया, दो घायलों की हालत नाजुक

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने गोलू कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं रिशु सिंह और अंशु सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और फिर वहां से जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, गांव में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक गोलू अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता अरुण सिंह गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं. बेटे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है.

Also Read: बिहार STF की गुजरात जा रही गाड़ी रतलाम में पलटी, हादसे में दो जवान की मौत चार की हालत गंभीर

परिजनों ने मुआवजे की लगाई गुहार

शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को गांव में किया गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel