ePaper

औरंगाबाद में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन

23 Jan, 2026 7:02 pm
विज्ञापन
औरंगाबाद में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत अधिष्ठापन एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया

विज्ञापन

औरंगाबाद नगर. शुक्रवार को अनुग्रह इंटर विद्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में कला एवं संस्कृति विभाग बिहार व जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष किरण सिंह, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, बेबी प्रिया, रितेश कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज, डीपीओ स्थापना, डीपीओ एसएसए, डीपीओ एमडीएम सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत अधिष्ठापन एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त, विधायक एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सहभागिता निभायी गयी. तत्पश्चात मंच का उद्घाटन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर समूह गान, एकल गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, शास्त्रीय संगीत तथा लोक गीत विधाओं में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा भारतीय लोक-संस्कृति, शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक कला के संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUJIT KUMAR

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें