18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auranganad News : ओवर लोडिंग के विरूद्ध चला अभियान

Auranganad News:अभियान के तहत हाइवा से चार लाख 21 हजार की वसूली

औरंगाबाद ग्रामीण.

बुधवार को अवैध परिचालन व ओवर लोडिंग के खिलाफ जगह-जगह अभियान चलाया गया. जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में परिवहन विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों वाहन से जुर्माना वसूल किये गये. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास के नेतृत्व में बारुण में जांच अभियान चलाया गया. फ्लाइ एश लदे छह हाइवा ट्रक से चार लाख 21 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गयी.ज्ञात हो कि फ्लाइ एश की ढुलाई का मामला सुर्खियों में रहा है. बारुण के लोगों ने इससे होने वाले नुकसान को लेकर कई बार सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया.हालांकि इस पर रोक नहीं लगी.समय-समय पर फ्लाइ एश लदे वाहनों से जुर्माना वसूल किये गये. इस कार्रवाई में बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव भी शामिल थे. इधर जिला मुख्यालय में जिला परिवहन कार्यालय के समीप पुरानी जीटी रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे सभी बाइकों की बारिकीयत से जांच की गई और जुर्माना भी वसूला गया. दरअसल यह जांच अभियान डीटीओ शैलेश दास के निर्देश पर की गयी है. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की सख्ती से जांच की गयी. कई वाहनों से जुर्माना भी वसूल किये गये. वाहन जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बिना हेलमेट वाले वाहनों एवं उन पर सवार लोगों के लिए अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अप्रिय दुर्घटना से बचने के लिए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे. खासकर बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें. अभी यह अभियान हेलमेट, कागजात के लिए है, लेकिन अगर लोग अनुरोध का पालन नहीं करेंगे तो बाद में उन्हें कड़े जांच से गुजरना पड़ेगा. ज्ञात हो कि वाहन जांच अभियान में डीटीओ के साथ-साथ एडीटीओ, दो एमवीआई, चार एसआई समेत अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें