22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज व कल औरंगाबाद का मौसम रहेगा खराब, मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना

आज रविवार व कल सोमवार को औरंगाबाद जिले में मौसम खराब रहेगा. प्रदेश के अधिकांश भागों का मौसम उष्ण बना हुआ है

औरंगाबाद/कुटुंबा. आज रविवार व कल सोमवार को औरंगाबाद जिले में मौसम खराब रहेगा. प्रदेश के अधिकांश भागों का मौसम उष्ण बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अप्रैल की रात्रि से प्रदेश के मौसम में उल्लेखनीय परिवर्तन होने की प्रबल संभावना है. उपरोक्त मौसमी घटकों एवं प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से राज्य में आर्द्रता में लगातार वृद्धि हो रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि इसके संयुक्त प्रभाव से वज्रपात तथा वर्षा की गतिविधियों का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला के सीमावर्ती जिलों में 27-28 अप्रैल के दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात एवं सतही हवा की गति झोकों के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने रहने की भी संभावना है. ऐसे में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक हल्के बारिश होने कि संभावना है. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों का असर औरंगाबाद में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगो को सचेत रहने की अपील की है. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए सुझावों का अनुपालन करें. वेवजह घरों से बाहर न निकले. मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण लेना खतरा से खाली नहीं है. उन्होने कहा है कि बारिश के दौरान किसान अपने पशुओ को खुले आसमान के नीचे न बांधे.अगर पशु वर्षा के पानी से भींग गया है तो उसे कुछ देर तक धूप में न निकालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel