बिहार के औरंगाबाद में एक दंपति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी हाल में ही हुई थी. घटना जिले के रफीगंज प्रखंड के सिन्घी गांव की है. जहां शनिवार की रात को पति-पत्नी ने जहर खा लिया. दोनों की स्थिति गंभीर थी. आनन-फानन में अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दंपति ने की आत्महत्या
औरंगाबाद के सिन्घी गांव में पति-पत्नी की मौत से सनसनी फैली हुई है. औरंगाबाद पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार की रात 12 बजकर 30 मिनट पर रफीगंज थाना के थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि एक दंपति ने जहर खा लिया है. जिसके बाद सूचना का सत्यापन कराकर घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची.
ALSO READ: Video: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का वीडियो देखिए, अचानक बेकाबू हुई भीड़, प्लेटफॉर्म पर बिछी लाशें
हायर सेंटर किया रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
थानाध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली. घटना को लेकर बताया गया कि आपसी कलह में ही दोनों ने जहर खा लिया. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है.
(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)