21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : भूमि सर्वेक्षण के कागज जुटाने में छूट रहे पसीने

Aurangabad News: अंचल मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय

ओम प्रकाश, दाउदनगरबिहार सरकार के निर्देश पर शुरू हुए विशेष भूमि सर्वेक्षण से जमीन के रैयत को आने वाले समय में यह सुविधा होने की उम्मीद है कि पूर्वजों के नाम पर चली आ रही जमीन का बंटवारा बेहतर तरीके से हो पायेगा. इससे जमीन विवाद में कमी आयेगी, लेकिन अभी कागजात जुटाने में रैयतों के पसीने भी छूट रहे हैं. किसी का जमीन पूर्वजों के नाम पर ही चल रहा है, तो किसी के पास नक्शा खतियान नहीं है. किसी के पास करेंट रसीद नहीं है. इसी तरह की कई परेशानियां लोगों को झेलनी पड़ रही है. संबंधित कागजात को लेकर ही विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय में जमीन रैयत को पहुंचकर ऑनलाइन प्रविष्टि करानी है. दाउदनगर अंचल मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर तरारी पंचायत सरकार भवन है और इसी भवन में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय चल रहा है. प्रभात खबर की टीम गुरुवार की दोपहर 12:16 बजे जब कार्यालय में पहुंची, तो कोई खास भीड़-भाड़ नहीं थी. लोग आवाजाही कर रहे थे तो कुछ लोग अंदर दिखे. पूछताछ काउंटर पर कुछ लोग खड़े थे, लेकिन सामने की कुर्सी खाली थी. कार्यालय परिसर में जमीन पर बैठकर कुछ लोग अपने कागजात इकट्ठा कर रहे थे. 12:25 बजे फाॅर्म काउंटर पर कुछ लोग फाॅर्म जमा करने के लिए खड़े थे. अंदर कार्यालय में शिविर प्रभारी मोना कुमारी के साथ अमीन बैठकर ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य कर रहे थे. एक ही कमरे में फार्म लेने और प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा था. जानकारी मिली कि जमीन रैयत बाहर से ही अपना जमीन संबंधित कागजात इकट्ठा कर विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय में पहुंच रहे हैं, इसलिए उन्हें कोई असुविधा नहीं हो रही है और वह कार्यालय में संबंधित प्रपत्र को जमा करने ही पहुंच रहे हैं. जो भी असुविधा होती होगी, वह कागजात इकट्ठा करने में ही होती होगी. गुरुवार को भीड़ काफी कम थी, इसलिए लोग आसानी से अपना प्रपत्र जमा कर रहे थे. जिसे ऑनलाइन प्रविष्ट किया जा रहा था. इतनी जरूर जानकारी मिली कि कभी-कभी नेटवर्क इशू के कारण सर्वर डाउन रहने की समस्या हो रही है, जिससे कार्य धीमा भी हो रहा है. एकाध लोग ऐसे भी पहुंचे हुए थे ,जो कागजात से संबंधित जानकारी के लिए पहुंचे थे, जिन्हें संबंधित कर्मियों द्वारा कागजात के बारे में बताया जा रहा था.

63 मौजा है दाउदनगर अंचल में

नगर पर्षद क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य हो रहा है. इस अंचल में 63 मौजा हैं. विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय में एक शिविर प्रभारी, एक कानूनगो, एक क्लर्क व 10 अमीन कार्य कर रहे हैं. शिविर प्रभारी ने कहा कि किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जा रही है. ऐसी शिकायत भी किसी की प्राप्त नहीं हुई है.

बंद दिखा अभिलेखागार कार्यालय

यहां के बाद 1:24 पर प्रभात खबर की टीम वहां से करीब तीन किलोमीटर दूर अंचल कार्यालय के पास स्थित अभिलेखागार कार्यालय पहुंची. वहां अंदर से गेट में ताला बंद था. कोई कार्य नहीं हो पा रहा था. ताला खटखटाने पर एक कर्मी बाहर आया, जिसके द्वारा बताया गया कि परिमार्जन के कार्य में सॉफ्टवेयर समस्या के कारण कुछ परेशानी उत्पन्न हो रही है. ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. लोड करने में टाइम लग रहा है. अंचल कार्यालय और अभिलेखागार कार्यालय का एक ही कंप्यूटर ऑपरेटर होने के कारण अभिलेखागार में वर्तमान में कोई काम नहीं हो रहा है. सारा कार्य अंचल कार्यालय से हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel