औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद का टाउन हॉल सोमवार को उस समय ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब विपरीत परिस्थितियों और तमाम कठिनाइयों का सामना कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया. मौका था प्रभात खबर की तरफ से आयोजित अपराजिता महिला सम्मान समारोह का. शहर के आम से लेकर खास लोगों और अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह और लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर अपराजिता समारोह की विधिवत शुरुआत की. इसी के साथ दीप की लौ में उम्मीद, संघर्ष और विजय का संदेश साकार हो उठा. इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि प्रभात खबर बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मान दे रहे है यह पूरे जिला, समाज व देश का सम्मान है. सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. लगातार बेहतरी के किये काम किया जा रहा है. महिलाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं. डीएम ने कहा कि हर अपराजिता हम सबके लिए एक जीवंत उदाहरण है कि किस तरह संघर्षों के बीच भी मुस्कान बिखेरी जा सकती है. हमें चाहिए कि हम हर लड़की को, हर महिला को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दें. एक सशक्त महिला सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि पूरे समाज को मजबूत बनाती है.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : एसपी
एसपी अंबरीष राहुल ने महिलाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि महिलाओं को शिक्षित करने से दो परिवार शिक्षित होता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उन्हें बराबरी का अवसर मिलना ही चाहिए. लोजपा के वरीय नेता डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि हमारी बेटियां अपराजय हैं. उन्हें कोई नहीं हरा सकता है. प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है. जिले के ग्रामीण इलाके की बेटियां आगे बढ़ रही हैं. नगर पर्षद के चेयरमैन ने इस कार्यक्रम की सराहना की जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर विद्या निकेतन के सुरेश गुप्ता, समाजसेवी सिधेश्वर विद्यार्थी, भाजपा नेता रामानुज पांडेय, रामविलास सिंह, शिक्षक नेता अशोक पांडेय, प्रो रामाधार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता सिंह, जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, उदय उज्ज्वल, सिकंदर हयात आदि उपस्थित थे.
देवी के सुरों का चला जादू, समारोह में झूमते रहे लोग
समारोह को और भी जीवंत और भावनात्मक बनाने का काम प्रसिद्ध लोकगायिका ””देवी”” ने किया. देवी ने अपनी मधुर आवाज में एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय कर दिया. जैसे ही उनके गीतों की स्वर लहरियां टाउन हॉल में गूंजीं, दर्शक झूमने को विवश हो गये. जगदंबा घर में दियरा बार अइली हे भक्ति गीत से देवी ने अपनी प्रस्तुति का आगाज किया. देवी ने खासतौर पर वे गीत गाये, जो आज के युवा वर्ग के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनकी प्रस्तुति को को लोगों ने जमकर सराहना की. बहे के पूर्वा रामा गाना गाकर लोगों को झूमने पर विवश करो दिया, राजधानी पकड़ के आ जइहो सहित अन्य अपने मशहूर गाने गाये.
सहयोगियों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर आयोजन में सहयोग करने वाले सभी प्रायोजकों और सह-प्रायोजकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ने इनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना इतनी भव्यता से यह समारोह संभव नहीं हो पाता. मंच से यह संदेश भी दिया गया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर नारी सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहिए. मेन स्पांसर वास्तु विहार को मोमेंटो, अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया. एसोसिएट स्पांसर के रूप में बीएल इंडो ग्रुप, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज, विवेकानंद मिशन स्कूल, प्रभु कैलाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, को-स्पांसर के रूप में दी चैतन्या पब्लिक स्कूल के निदेशक सौरभ कुमार, संस्कार विद्या किड्ज वर्ल्ड, रियाश्रय, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन सह भाजपा जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह, श्री भागवत प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

