औरंगाबाद ग्रामीण.
सदर प्रखंड स्थित जम्होर में पुनपुन व बटाने के संगम तट स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल विष्णु धाम रढुआ के प्रांगण में पर्यटन विभाग व कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आगाज शनिवार से होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में दोनों दिनों तक ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन 23 मार्च को प्रसिद्ध सूफी गायिका ममता जोशी अपनी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि 22 मार्च को विष्णु धाम महोत्सव आयोजन के निमित दुर्गा मैदान से कलश यात्रा निकाली जायेगी जो विभिन्न गलियों से होते हुए विष्णु धाम पहुंचेगी. इस कलश यात्रा में श्रद्धालु अपने साथ घर की मिट्टी को कलश में लेकर विष्णु धाम जायेंगे और वहां रुद्राभिषेक व जलाभिषेक के माध्यम से विश्व शांति की कामना के साथ पूजा अर्चना करेंगे. विष्णु धाम के महंत बालकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 11 योग्य आचार्यों के सानिध्य में इस कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा. उसके बाद उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. फिर विष्णु धाम की महिमा एवं गरिमा पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम व संध्या में धर्मेंद्र धाकड़ व कंचन सिंह की प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन 23 मार्च को विशेष पूजा अर्चना के साथ 11 कुंडीय हवन का आयोजन किया जायेगा. अतिथि कलाकार सुजाता सरगम की विशेष प्रस्तुति होगी. महोत्सव के सक्रिय सदस्यों का सम्मान समारोह,शंकर कैमूरी एवं उनके साथियों द्वारा कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इंदू सोनाली तथा राजेश मिश्रा की विशेष प्रस्तुति होगी. इधर शुक्रवार को वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी ने महोत्सव के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों के साथ कार्यक्रम पर चर्चा की. साथ ही रूपरेखा तैयार की गयी. अध्यक्ष ने बताया कि महोत्सव के दौरान औरंगाबाद में होने वाले अन्य महोत्सव के कर्ताधर्ता के साथ-साथ समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा. डीपीआरओ श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे महोत्सव का उदघाटन होगा. इसके बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है