औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के जम्होर स्थित विष्णु धाम के प्रांगण में विष्णु धाम महोत्सव आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन सचिव सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया. सदस्यों ने विचार विमर्श किया व 22 और 23 मार्च को विष्णु धाम के प्रांगण में होने वाले महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि सभी कार्यक्रम नियत समय पर आयोजित किये जायेंगे. 22 मार्च को जम्होर दुर्गा मैदान से विभिन्न गली होते हुए कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद विष्णु धाम के प्रांगण में आचार्य छोटे लाल पांडेय और महंत बाल्कानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में भगवान विष्णु एवं देवी देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की जायेगी. जलाभिषेक व रुद्राभिषेक भी किये जायेंगे. प्रदेश स्तरीय अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. विद्यालयी बच्चों का प्रोग्राम एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहींं, 23 मार्च को विष्णु धाम परिसर स्थित भगवान विष्णु एवं अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना के बाद हवन, महाआरती, पौधारोपण, स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिले के विभिन्न महोत्सव के सक्रिय सदस्यों का सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, तत्पश्चात विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सभी कार्यक्रम की उपसमिति के संयोजक अपने-अपने कार्यों को सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए कृत संकल्पित हैं. अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह एवं संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बहुत जल्द विष्णु धाम को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने की संभावना है. बैठक में उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बाबूराम सिंह, अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार सोनू, छोटेलाल गौड़, शितांशु, शेखर पाठक, पवन कुमार, राजीव कुमार, राम पुकार ओझा, राम प्रसाद चौधरी, प्रेमजीत सिंह, कामेश्वर सिंह, मधुसूदन त्रिवेदी, संजय कुमार गुप्ता, प्रकाश पासवान, पवन विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, शतचंडी धाम के राजेंद्र सिंह, बालकानंद ब्रह्मचारी, चंदन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है