औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के बाइपास स्थित रामाबांध बस स्टैंड के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कुटुंबा प्रखंड के महावीरगंज गांव निवासी हरेराम मेहता की 45 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, 22 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार व 20 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी शामिल है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि उर्मिला अपने पुत्र बबलू व पुत्री खुशबू के साथ बाइक पर सवार होकर दाउदनगर किसी काम से जा रही थी. इस दौरान बाइक बबलू चला रहा था. जैसे ही वह बायपास स्थित रामाबांध बस स्टैंड के समीप पहुंचा तभी सामने वाली बाइक से टकराकर घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. जानकारी मिली कि चिकित्सकों ने उर्मिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल बबलू और खुशबू की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

