मदनपुर.
एक ट्रक चालक से रंगदारी मांगना और उसके साथ मारपीट करना तीन युवकों के लिए भारी पड़ गया. पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा गांव निवासी अंकित कुमार, विष्णु कुमार व मदनपुर थाना क्षेत्र के रुपेश कुमार सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम शिवगंज पुल के समीप तीन युवक एक ट्रक चालक व सह चालक से गाडी सटने के विवाद मे उलझ गये व मारपीट करने लगे .इस मामले में ट्रक चालक गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत जोगापुर निवासी भोलू कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप लगाया था कि शिवगंज पुल के समीप कई गाड़ियां जाम में फंसी थी. वह भी अपना ट्रक वहीं खड़ा कर जाम छूटने का इंतजार कर रहा था. तभी बाएं साइड से एक छोटी गाड़ी आकर ट्रक में सट गयी, जिसमे गाड़ी का साइड मिरर टूट गया. इसी बिच कार मे सवार एक युवक आकर उसके साथ मारपीट करने लगा.थोड़ी दूरी पर स्थित देवं मोड़ के समीप तीन से चार युवक बाइक से आये और उसके साथ रंगदारी करते हुए मारपीट करने लगे. उन्होंने उसके भाई के मोबाइल पर कॉल कर 50 हजार रुपये की मांग की अन्यथा जान मारने की धमकी दी.उस धमकी से डरकर उसके भाई ने किसी एक मोबाइल नंबर पर 25 हजार रुपया भेज दिया. इसी बिच पुलिस वहां पर पहुंच गयी. पुलिस को आते देख कुछ लोग भाग गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है