गोह.
गोह थाना क्षेत्र के सरेया गांव में बेखौफ चोरों ने बैंक मैनेजर के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नकद ढाई लाख रुपये, साढ़े तीन सौ ग्राम सोने के आभूषण और पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण सहित महंगे बर्तन और अन्य सामान उड़ा लिये गये. इस घटना में लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की चर्चा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. सरेया गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र शशि रंजन कुमार गया के मानपुर स्थित एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ गया में रहते हैं. लगभग 15 दिनों पर हमेशा घर आते रहते थे. सरेया स्थित घर में ताला बंद था. मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के पड़ोसी ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटे होने की सूचना दी. जानकारी मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ दोपहर बाद घर पहुंचे. घर में जाकर देखा तो आठ कमरे में लगे 35 तालों को चोरों ने तोड़ दिया था. दो गोदरेज, दो दीवान पलंग का लॉक, तीन ट्रक और दो अलमारी को तोड़कर चोरों ने घटना कां अंजाम दिया. दो कमरों मे बने आलमारी में सोने के जेवरात रखे गये थे, जिसका ताला तोड़कर चोरों ने उड़ा लिया. वैसे पुलिस ने गांव के बधार मे एक खेत से जेवरात के फेके डब्बे को बरामद किया है.डॉग स्क्वाड की पहुंची टीम ने की जांच
थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच करायी गयी हैं. उन्होंने बताया की एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गयी है. घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस डंप डेटा भी खंगालेगी ताकि अपराधियों का नेटवर्क उजागर हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है