10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : गला दबाकर हुई थी महिला की हत्या

Aurangabad News: एक गिरफ्तार, एसडीपीओ ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी

औरंगाबाद ग्रामीण.

कर्ज के बोझ से तंग पड़ोसियों ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के दूसरे दिन उसका शव बधार में ग्रामीणों ने देखा. महिला की पहचान उक्त गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विधि विरूध बालक को निरूद्ध किया है और एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित कतेया गांव निवासी रामाधार राम के 20 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार है. पुलिस ने तीन मोबाइल फोन व एक सॉफ्ट ड्रिंक का बोतल भी जब्त किया है. शनिवार की शाम एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह कतेया गांव के ग्रामीणों द्वारा बधार के एक महिला का शव होने की जानकारी मिली. सूचना पर जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि महिला की मौत के बाद मामला संदेह के घेरे में था, क्योंकि सटीक जानकारी नही थी. मृतका के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में कर्ज लेने की बात सामने आई. किशोर सहित आरोपित सत्येंद्र ने महिला से फोन पर बात करने की संलिप्तता पाई गई. दोनों ने मिलकर महिला के हत्या की साजिश रची. इसके बाद कर्ज से संबंधित महिला को बताकर उसे बधार में बुलाया और नशीली पदार्थ पिला दिया. इसके बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर ही उत्तर बधार से महिला का मोबाइल फोन बरामद किया गया. जानकारी मिली कि महिला के कर्ज का बोझ ज्यादा था. बहुत लोगों से उसने कर्ज ले रखा था. कर्ज से उसके परिजन व पड़ोसी परेशान थे. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया, जिसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. वही गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel