औरंगाबाद शहर.
शहर के रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. वहीं विकसित बिहार विषय पर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ नरेश कुमार सिंह ने विशेष व्याख्यान दिया. महाविद्यालय के एनसीसी राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वॉलीबॉल का मुकाबला एनसीसी एवं बीसीए के छात्रों के बीच हुआ जिसमें बीसीए के छात्र विजेता रहे. विजेता छात्रों को ट्रॉफी देकर महाविद्यालय के बर्सर डॉ विवेक कुमार ने सम्मानित किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों की सुविधा के लिए नये खेल मैदान का निर्माण करना बहुत ही ज़रूरी था, ताकि खिलाड़ियों को कोई बाधाओं का सामना न करना पड़े एवं आने वाले समय में कबड्डी मैट भी लगाया जायेगा. महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ विवेक कुमार ने छात्रों को यह आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि महिला टीम को भी बढ़ावा दिया जाएगा. डॉ चंदन कुमार, डॉ जुबेर आलम, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ कौशल कुमार, सहायक प्रो विनिता शाह, सहायक लालमोहन यादव, लेखपाल विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, आर्यन कुमार, विशाल, हिमांशु, अभिषेक, उज्जवल राज, अनुष्का, सुमन, मनीष, उपेंद्र, सलोनी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है