ओबरा.
मंगलवार की रात ओबरा प्रखंड के गोडतारा गांव में लवकुश सिंह के घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बड़ी बात यह है कि घर में रहे सदस्यों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचायी. रात में पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था. रात 12 बजे के बाद अचानक घर से आग की लपटे उठने लगी. आग की धधक से परिवार के सदस्य जागे और शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. घर में रहे सदस्य किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गये. पता चला कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीण भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे. किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी. घटना के बाद घर में एक भी सामान नहीं बचा. परिवार के सदस्य भयावह स्थिति देख चीत्कार उठे. खान-पान की सामग्रियों के साथ-साथ कपड़े व कीमती सामान भी जल गये. लवकुश सिंह व उनके परिजनों ने बताया कि अब घर में कुछ भी नहीं बचा. एक ही झटके में पूरा परिवार बेघर हो गया. इधर, भरूब पंचायत के मुखिया नागेंद्र पांडेय उर्फ नन्हकू पांडेय पीड़ित से मिलने पहुंचे और खाने की सामग्री के साथ राशन भी उपलब्ध कराया. मुखिया ने बताया कि गरीब परिवार का सबकुछ खत्म हो गया. सरकारी मदद की दरकार है. मुखिया ने बताया कि ओबरा थाना व सीओ को सूचना दी गयी है, ताकि गरीब परिवार को मदद मिल सके. इधर, अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है