हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के कोईलवां गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप किसानों के खलिहान में आग लग गयी. किसान मुकेश मिस्त्री एवं रामाधार ठाकुर का पुआल जल गया. अगलगी की सूचना पर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत किया, लेकिन काबू नहीं पाया. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. दमकल की टीम पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकृष्ण पटेल, समाजसेवी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, वैभव पटेल, राजन सिंह आदि ने किसान को आपदा प्रबंधन विभाग व सीओ से सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है