दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय दाउदनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम सह सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय परिवार को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने अम्ल वर्षा सहित पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि महाविद्यालय में आज छोटे स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, परन्तु आने वाले महीने में बड़े पैमाने पर औषधीय एवं अन्य पौधों को लगाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने डॉ सुमित कुमार मिश्र (वनस्पति विज्ञान विभाग) व डॉ देव प्रकाश (भूगोल विभाग) को यह जिम्मेदारी दी कि वे एनएसएस के माध्यम से ये कार्य कराएं और हरित परिसर की दिशा में आगे बढ़ें, क्योंकि नैक के मूल्यांकन में यह आवश्यक है. उन्होंने महाविद्यालय के छात्र शंभू कुमार के सुझाव पर महाविद्यालय में इको क्लब स्थापित करने एवं इसे पुनः डॉ सुमित व डॉ देव प्रकाश की देखरेख में गठित करने की अनुमति दी. मिर्जा गालिब कॉलेज, गया से आये बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के सहायक प्राध्यापक डॉ सदात करीम ने छात्र–छात्राओं को पौधे भर लगा कर पर्यावरण दिवस को भूलने के बजाय उन पेड़–पौधों की जिम्मेदारी के साथ देखभाल करने को कहा. उन्होंने कहा कि हमें केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर निरंतर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहना पड़ेगा, तभी इसके उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की सलाह
वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ सुमित कुमार मिश्र ने इस अवसर पर बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर अपना व्याख्यान दिया. प्रेजेंटेशन में उन्होंने विभिन्न आंकड़ों को समझाते हुए कहा कि पूरे विश्व में चार सौ तीस मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक का उत्पादन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसका कुछ ही प्रतिशत प्लास्टिक का पुनः चक्रण करके पुनः उपयोग में लाया जाता है, जबकि अधिकांश भाग मलबों के रूप में भूमि एवं जलीय स्रोतों में प्रदूषक के रूप में जाम हो जाते हैं. उन्होंने प्लास्टिक उपयोग पर री यूज, रीड्यूस और रिसाइकल पर अमल करने को कहा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की सलाह दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें शंभू, राज अमन, सोनी कुमारी, कशिश, सनी, शिवानी, सुमित कुमार पांडेय, प्रियंका, सुनीता एवं अंशु ने पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. संचालन एनएसएस कार्यकम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के शशांक मिश्र ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं काफी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित थे. इस अवसर पर महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रधानाचार्य ने पौधारोपण कर किया. इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों, महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी पौधे लगाए और सभी ने संकल्प लिया कि वे न केवल महाविद्यालय परिसर को हरित परिसर बनाएंगे ,बल्कि अपने आस पड़ोस को भी हरियाली युक्त करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है