15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पर्षद ने अब तक नहीं बांटे कंबल, अलाव बना सहारा

AURANGABAD NEWS.दाउदनगर में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. रविवार को सड़कों व प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में चहल-पहल और भीड़-भाड़ काफी कम रही.

भीषण ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

दाउदनगर.

दाउदनगर में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. रविवार को सड़कों व प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. बाजार में चहल-पहल और भीड़-भाड़ काफी कम रही. आसमान में बादल छाये रहने और धूप न निकलने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी. सड़कों पर लोग अलाव तापते दिखे. सुबह टहलने निकलने वाले लोगों की संख्या कम हो गयी है. खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग घरों में ही रहे. ठंड का असर बाजार और वाहन संचालन पर भी पड़ा है. बाजार समय से पहले बंद हो रहे हैं और ग्राहक कम दिख रहे हैं. कोहरे के कारण वाहन चालकों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ, दाउदनगर-गोह-गया पथ और दाउदनगर सोन पुल रोड पर वाहन चालक हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक सफर कर रहे हैं. बढ़ी ठंड का असर दिहाड़ी मजदूरों, छोटे दुकानदारों और राहगीरों पर भी देखा जा रहा है.

11 स्थानों पर सुबह और शाम अलाव की है व्यवस्था

ठंड से राहत पाने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जगह-जगह अलाव तापते दिख रहे हैं. अंचल कार्यालय और नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अंचल कार्यालय से भखरुआं, मौलाबाग मोड़, लखन मोड़, हनुमान मंदिर के पास, मगध होटल के पास, सिनेमा हॉल के पास और पुराना शहर गुलाम सेठ चौक सहित एक दर्जन स्थानों पर अलाव की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. नगर परिषद इओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि 11 स्थानों पर सुबह और शाम अलाव की व्यवस्था की गयी है.

कंबल वितरण पर प्रश्नचिह्न

कई वर्षों से नगर परिषद से जरूरतमंदों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जाता रहा है. इस वर्ष भी शहर के जरूरतमंद कंबल का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वितरण नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार इस वर्ष कंबल वितरण की संभावना कम है. नगर परिषद ने कंबल की निविदा भी नहीं निकाली है. यदि निविदा निकाली जाती तो प्रक्रिया पूरी होने में लगभग एक महीने का समय लगता, जो अभी तक शुरू नहीं हुई है. ठंड और कोहरे का असर दिनचर्या पर स्पष्ट दिख रहा है और प्रशासन ने अलाव जैसी व्यवस्थाओं के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया है, लेकिन कंबल वितरण न होने से जरूरतमंदों की चिंता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel