औरंगाबाद/नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा हाइ स्कूल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक पर सवार पीएनबी के कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पुरहारा गांव निवासी अभय कुमार अग्रवाल के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की रात की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नीतीश की 2017 में नवीनगर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी. प्रतिदिन वह घर से ही डयूटी करने जाता था और रात में घर लौट जाता था. मंगलवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान टंडवा हाइ स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर सभी रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचे और उसका हाल जाना. वहीं डॉक्टरों द्वारा रेफर किये जाने के बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इधर, जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. इसके बाद गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वैसे परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान नीतीश की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि नीतीश की जॉब लगने के बाद वर्ष 2021 में उसका विवाह हुआ था. 11 माह का एक बच्चा भी है. घटना के बाद से उसकी पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी मिली कि घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित बाइक चालक को पकड़ लिया और उसे टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया. टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है