ओबरा.
ओबरा प्रखंड मुख्यालया सहित ग्रामीण इलाके में स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का अशीर्वाद प्राप्त किया. सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुंचने लगे थे. देवकली शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक दिखी. रुद्राभिषेक भी किया गया. देवकली शिव मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने शृंगार के सामानों की खरीदारी की. वहीं बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध थे. ओबरा देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर, पुनपुन नदी के तट पर शिव मंदिर, शिव मंदिर ब्लॉक परिसर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. थाना परिसर में अवर निरीक्षक अविनाश कुमार तथा आचार्य पारस दुबे द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी. थाना परिसर में होली गीत की प्रस्तुति दी गयी. इधर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार भ्रमणशील रहे और विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इसके अलावा नवनेर, कारा, भरूब, ऊब, डिहरा सहित अन्य जगहों के शिवालयों में भक्तों का तांता पूरे दिन लगा रहा. मौके पर कमलेश कुमार विकल, अशोक पांडेय, राघो तिवारी, डॉ रामेश्वर मेहता, वेदप्रकाश, मिथलेश कुमार, पुष्कर अग्रवाल, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है