देव.
देव छठ मेले में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश दिया गया. देव सूर्य कुंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान छठ व्रतियों की भावनाओं एवं श्रद्धा का ख्याल रखने एवं एक से चार अप्रैल के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि चूंकि सूर्यकुंड छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए यह आवश्यक है कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की पूर्ण जानकारी दी गयी व उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया. एसडीएम द्वारा सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड, रुद्र कुंड व मेला क्षेत्र के सभी मार्गों पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपने स्थल का भ्रमण कर सुनिश्चित होने का निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की भीड़ के मूवमेंट को रुकने ना दें व लोगों के आवागमन को बाधित न होने दें. बताया कि देव चैती छठ मेला के दौरान सूर्य कुंड एवं रुद्र कुंड घाट के चारों तरफ वरीय पदाधिकारी की निगरानी में दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी लोग अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाकर देख लें ताकि आपस में इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सके. इस बैठक में अपर समाहर्ता, एडीएम पीजीआरओ, एडीएम आपदा, सदर एसडीएम, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी मदनपुर सभी वरीय उप समाहर्ता, डीसीएलआर स्वेतांक लाल व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है