औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर्स को मोमेंटो एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इंटरमीडिएट कॉमर्स में राज्य स्तर पर सेकंड टॉपर रही अंतरा खुशी सहित अन्य ने सम्मान प्राप्त किया. इस दौरान डीईओ सुरेंद्र कुमार, डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह एवं डीपीओ समग्र शिक्षा भोला कुमार कर्ण उपस्थित थे. प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया. जिलाधिकारी ने टॉपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी यदि अपने जीवन में अपने स्टडी में सतत निरंतरता एवं अनुशासन रखें तो जीवन के कोई भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स जरूर से एक्स्ट्रोवर्ट बनें एवं ज्ञान को किसी भी जगह से प्राप्त करें. यदि आईएएस एवं आईआईटी आदि करने के लिए पांच साल पूर्व से लक्ष्य प्राप्ति को मस्तिष्ट में सेट कर लें. फिर आपका अध्ययन एवं नियति आपको लक्ष्य प्राप्त करा देगा. पढ़ने के वक्त ईमानदार रहें एवं मूल टेक्स्ट बुक से पढ़ें. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. टॉपरों में शामिल शालू कुमारी, संजना गुप्ता, कार्तिक कुमार, आशा कुमारी, मोहित पांडेय, अर्चना कुमारी, ब्यूटी राय आदि को सम्मानित किया गया. इसी तरह इंटरमीडिएट में कला संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे क्रमशः सफा प्रवीण उच्च विद्यालय बेरी, काजल परवीन कन्या हाइ स्कूल रफीगंज, आर्फिआ परवीन, हाइ स्कूल लोहारा रफीगंज, कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः अंतरा खुशी, सिन्हा कॉलेज, ज्योति वर्मा सिन्हा कॉलेज एवं आयुष कुमार अशोक हाइ स्कूल एवं विज्ञान संकाय के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः शुभम कुमार हाइ स्कूल महुली डुमरा हसपुरा, सौरभ कुमार, आदर्श उच्च विद्या मंदिर बाघोईं, सत्यम कुमार हाइ स्कूल कैथी रहे. डीईओ सुरेंद्र कुमार ने भी जिलाधिकारी के बताये टिप्स को अपने जीवन में उतारने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों को गुणवत्ता की कसौटी पर नित्य बेहतर बनाया जा रहा है. डीपीओ दया शंकर सिंह ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की एवं टॉपर्स बच्चों को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है