18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : रंगों की बहार : होली के उल्लास में सराबोर बाजार

Aurangabad News :बाजार में बढ़ी चहल-पहल, रंग-अबीर के साथ पटाखों की मांग, बच्चों में उत्साह

औरंगाबाद शहर.

होली का रंग बाजारों पर पूरी तरह चढ़ चुका है. शहर से लेकर गांव तक हर तरफ रंग-अबीर की चमक बिखरी हुई है. बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाई और सजावटी वस्तुओं की भरमार देखने को मिल रही है. बच्चों में खास उत्साह नजर आ रहा है, वहीं इस बार होली पर रंग-गुलाल के साथ-साथ पटाखों की बिक्री भी जोर पकड़ रही है. कहा जाये तो होली की मस्ती ने बाजारों को रंगीन बना दिया है. लोग पूरे जोश और उमंग के साथ इस पर्व की तैयारियों में लगे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई रंगों के इस त्योहार को खास बनाने में जुटे हुए हैं. शहर के रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक मेन रोड के किनारे रंग-अबीर, पिचकारी व पटाखे की दुकानें सजी हुई है. ज्ञात हो कि 13 मार्च की रात 10.43 बजे के बाद होलिका दहन होगा. इसके बाद 15 मार्च को होली मनायी जायेगी और लोग रंगों की बौछार करेंगे.

रंग-गुलाल व पिचकारी से सजे बाजार

होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दुकानों पर रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल के ढेर सजे हुए हैं. लाल, हरा, गुलाबी, पीला और नीला रंग पूरे माहौल को होलीमय बना रहे हैं. छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी इस पर्व के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं. होली के परिधान, टोपी, नकली मूंछें, चश्मे और मुखौटे भी खूब बिक रहे हैं.

बच्चों में उत्साह, पिचकारी व पटाखों की मांग बढ़ी

बच्चों की होली की खुशी देखते ही बन रही है. पिचकारियों की दुकानों पर उनकी भीड़ लगी हुई है. बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियां मौजूद हैं. कुछ कार्टून कैरेक्टर वाली तो कुछ पानी टैंक के आकार की. इसी के साथ इस बार होली पर पटाखों की भी खूब बिक्री हो रही है. खासतौर पर रंगीन धुआं छोड़ने वाले स्मोक बम, फुलझड़ियां, अनार और छोटे बम खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है. दुकानदारों का कहना है कि लोग होली को दिवाली की तरह पटाखों के साथ मनाने में रुचि दिखा रहे हैं.

मिठाई व पकवानों की फैली खुशबू

होली पर मिठाइयों का स्वाद भी बाजारों में घुल चुका है. दुकानों पर गुजिया, तरह-तरह की मिठाईयां, दही भल्ले आदि की बिक्री बढ़ गई है. हलवाई दिन-रात मिठाइयां बनाने में जुटे हुए हैं. लोग अपने घरों में भी खास पकवान बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं.

होली मिलन समारोहों की धूम

बाजारों के साथ-साथ मुहल्लों, कॉलोनियों और गांवों में होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है. लोग आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए मिल-बैठकर होली मना रहे हैं. गानों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग झूमते नजर आ रहे हैं.

बढ़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

त्योहार के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जिससे प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पटाखों की बिक्री को देखते हुए नियम बनाये गये हैं. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि केवल लाइसेंसी दुकानों पर ही पटाखों की बिक्री हो और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए. इसको लेकर एसपी द्वारा सभी थानों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं शांति समिति की बैठक कर सभी से आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की जा रही है. सभी थानों द्वारा क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ा दी गयी है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel