रविकांत पाठक, देव
चार दिवसीय चैती छठ का आगाज उद्घाटन के साथ हो गया. बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने उद्घाटन किया. समारोह की शुरुआत बिहार गीत गायन से हुई. तत्पश्चात प्रभारी मंत्री, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, एसडीओ संतन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का उद्घाटन किया. डीएम ने पौधा देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया. इसके अतिरिक्त अन्य सभी अतिथियों को जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. डीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो बार छठ मेले का आयोजन करते हैं. कुछ एजेंसियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए आवासन स्थल बनाया जाता है. आवश्यकता अनुसार इस बार भी आवासन पानी, बिजली, पार्किंग, अस्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था बनायी गयी है. सरकार ने जो राशि मुहैया करायी है उस राशि से समुचित व्यवस्था बनाया जाता है. उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जायेगी. सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि छठ मेला राजकीय मेल घोषित हुआ तब से यह मंच बड़ी भूमिका निभाती है. देव के विकास के लिए भगवान भास्कर की नगरी में श्रद्धालुओं को आना-जाना लगा रहता है. साल में दो बार छठ मेल्रे का आयोजन होता है, तो श्रद्धालु एवं देव वासियों को जो मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है उसके बारे में यहां चर्चा की जाती है. देव के इर्द-गिर्द के स्थलों के विकास के लिए भी वे प्रयासरत रहे है. उन्होंने प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से मुख्यमंत्री जी ने प्रगति यात्रा के दौरान देव की महान जनता को देव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 400 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की.छठ सबकी निष्ठा से जुड़ा पर्व
प्रभारी मंत्री ने मंदिर की विशेषता और महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छठ महापर्व आस्था का पर्व है. यह एक ऐसा पर्व है कि लोग सिर्फ सनातन हिंदू ही नहीं मानते हैं, बल्कि सभी धर्म एवं समाज के लोग इसमें विश्वास रखते हैं. सब की निष्ठा इससे जुड़ी रहती है. यह पर्व अपने आप में एक बेमिसाल है. अतुलनीय है. इसकी कोई तुलना नहीं है और इसमें सब की निष्ठा जुड़ी रहती है. उन्होंने डीएम एवं एसपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह यहां पांच लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं और जिला प्रशासन उन्हें हर तरह की सुविधा प्रदान करता है, यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का दौरान की गयी घोषणाओं को कैबिनेट से पास कराकर प्रशासनिक स्वीकृति दिलाया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने सदर विधायक द्वारा कही गई सारी बातों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मदनपुर अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, मंदिर न्याय समिति के सचिव विश्वजीत राय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है