औरंगाबाद शहर.
रफीगंज की इटार पैक्स ने मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सहकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए ईटार पैक्स ने यह उपलब्धि हासिल की है. पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इसे पैक्स की जनता का सम्मान बताया. उन्होंने सभी सदस्यों और किसानों का आभार व्यक्त करते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया. हालांकि, उक्त योजना के तहत देव की बेढ़ना पैक्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए इटार पैक्स को पुरस्कार स्वरूप तीन लाख रुपए की राशि दी जायेगी. यह सम्मान पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा, जहां राज्य भर से चुने गये पैक्सों को सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और बेहतर कार्यों के लिए दिया जाता है. मुख्यमंत्री पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ पैक्सों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रखा जाता है. हालांकि, इस वर्ष औरंगाबाद जिले का कोई भी पैक्स प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर सका. इटार पैक्स ने दूसरा स्थान पाया, जबकि बेढ़ना को तीसरा स्थान मिला.भविष्य में प्रथम स्थान पाने का संकल्प
पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह समूचे जिले के लिए गर्व की बात है कि इटार पैक्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत रंग लायी है, लेकिन हमारा लक्ष्य अब पहले स्थान को हासिल करना होगा. अगले वर्ष हम पूरी ताकत और लगन से काम करेंगे, ताकि हमारा पैक्स नंबर एक बन सके और जिले का मान बढ़ सके. संजय ने कहा कि यह उपलब्धि केवल पैक्स प्रबंधन की नहीं, बल्कि सभी किसानों, सदस्यों और ग्रामीण जनता की भी है. उन्होंने सभी से भविष्य में भी इसी तरह सहयोग देने की अपील की, ताकि सहकारिता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए जा सकें. आगे और भी बेहतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है