औरंगाबाद नगर.
गुरुवार का दिन पुलिस प्रशासन के गतिविधियो का केंद्र रहा. कई योजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ हुआ. पुलिस सप्ताह के अवसर पर चल रहे बॉलीवॉल मैचों का फाइनल मुकाबला खेला गया. पब्लिक की 30 टीम के साथ पुलिस की टीम के साथ सीधा मुकाबला हुआ. फाइनल मैच नवीनगर और एसटीएफ की टीम के बीच खेला गया. नवीनगर की टीम विजेता बनी. पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने नशा से दूर रहने का संदेश दिया. बताया कि कैसे नशा जानलेवा है और समाज के लिए हानिकारक है. साइबर क्राइम पर भी बच्चों को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आइजी क्षत्रनिल सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री के साथ-साथ एसपी अंबरीश राहुल मौजूद थे. उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ किया. विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया. आइजी ने पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के साथ पुलिस केंद्र में अस्पताल का लोकार्पण किया. इस अस्पताल से पुलिस केंद्र के जवानों व पदाधिकारियों को सीधा लाभ मिलेगा. बड़ेम थाना के नवनिर्मित थाना भवन का भी पुलिस महानिरीक्षक ने एसपी के साथ संयुक्त रूप से रिबन काटकर लोकार्पण किया. औरंगाबाद जिले में पुलिस सप्ताह के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. खासकर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच के संबंध को प्रगाढ करने की सराहनीय कोशिश की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है