9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : प्रखंडों में बनेगा अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

Aurangabad News:डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, दिये निर्देश

औरंगाबाद शहर.

जिले के सभी प्रखंडों में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसके लिए भूमि चिह्नित की जा रही है. डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा इससे संबंधित निर्देश दिया गया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में फॉलोअप मीटिंग एवं जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डीपीएम (स्वास्थ्य) द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में अर्बन हेल्थ एंड वेयलनेस सेंटर स्थापित किये जाने हैं जिसके लिए 60 गुना 40 फुट भूमि की आवश्यकता है. डीएम द्वारा सभी सीओ को भूमि चयनकर शीघ्र एनओसी प्रदान करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने इसके अलावा अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विभागवार एजेंडा का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया और निबटारा करने को कहा. जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तर, सदर अनुमंडल के स्तर एवं दाउदनगर अनुमंडल सदर के स्तर पर दायर लंबित परिवाद का पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गयी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने विभाग अंतर्गत लंबित मामलों की सूची प्राप्त कर इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों से सीपीग्राम जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम एवं ई-डैशबोर्ड से संबंधित लंबित आवेदन को पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया गया एवं लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया. लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं आवासीय, जाति, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई एवं इसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार, दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, रत्ना प्रिदर्शनी, रितेश कुमार यादव, बेबी प्रिया, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी, सभी सीडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel