अंबा.
कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत में कचरा उठाव अभियान का शुभारंभ किया गया. मुखिया रवींद्र यादव, बीसी दिनेश कुमार, पंचायत सचिव कालेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रिक्शा रवाना किया. मुखिया ने कहा कि आप सभी अपने घर के कचरा को जहां तहां नहीं फेकें. जिला एवं सूखा कचरा को अलग-अलग रखें. प्रतिदिन स्वच्छता कर्मी आपके घर तक जाकर कचरा का उठाव करेंगे. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक एवं पंचायत स्तर पर एक स्वच्छता कर्मी रखे गये हैं. आप सब अपनी आदत में थोड़ा सा बदलाव कर स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं. सभी वार्ड में कचरा उठाव के लिए एक-एक रिक्शा की खरीदारी की गयी है. सभी वार्ड के लिए अलग-अलग स्वच्छता कर्मी रखे गये हैं. सभी कर्मी रिक्शा से घर-घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे. इसके साथ ही एक ऑटो रिक्शा की खरीदारी की गई है, जिससे गांव-गांव से कचरा लाकर डब्लूपीओ में रखा जायेगा. स्वच्छता कर्मियों के कार्य का देख रेख के लिए पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गयी है. इस मौके पर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी आदि थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है