26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News: ज्यादा ऋण दिलाने के नाम पर महिलाओं से 1.98 लाख का गबन

Aurangabad News: यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत पंजीकृत है. ग्रामीण महिलाओं को समूह में छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिए लोन प्रदान करती है और सतत विकास के अनुसार पैसा कलेक्शन करती है

दाउदनगर.

स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी का एक लाख 98 हजार रुपये का गबन कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गबन का आरोप पूर्व शाखा प्रबंधक जमुई जिखे के सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंटासागर निवासी गुलशन कुमार पर लगा है. कंपनी की दाउदनगर शाखा औरंगाबाद रोड में स्थित है. शाखा के कलस्टर प्रबंधक राजकुमार ने पूर्व शाखा प्रबंधक गुलशन कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत पंजीकृत है. ग्रामीण महिलाओं को समूह में छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिए लोन प्रदान करती है और सतत विकास के अनुसार पैसा कलेक्शन करती है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने महिला ग्राहक को बहला-फुसलाकर, ज्यादा ऋण दिलाने का लालच देकर, झूठ बोलकर एडवांस निकासी किया. चालू लोन को बीच में ही बंद करने के लिए पैसा ले लिया और शाखा में जमा नहीं किया. उन्होंने कंपनी के ग्राहक का लोन का कर्ज कुल एक लाख 98 हजार रुपया गबन किया है. यह सभी सूचना एवं आंकड़े वित्तीय लिमिटेड कंपनी के आंतरिक ऑडिट टीम द्वारा कई दिनों तक निरीक्षण में एकत्रित की गयी है. जांच के दौरान एकत्र की गयी सूचनाएं व आंकड़े पूर्व शाखा प्रबंधक से साझा भी किया गया है, ताकि उन्हें इस बात का सूचना प्राप्त हो सके कि कंपनी दाउदनगर शाखा के अपने सभी ग्राहकों का निरीक्षण कर लिया है. उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गयी, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. तब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें