गोह़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में स्वच्छता का हाल-बेहाल है. सिविल सर्जन द्वारा बार-बार अस्पताल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर जोर दिये जाने के बावजूद स्थिति यथावत है. अस्पताल परिसर में शौचालय का गंदा पानी बहने से मरीजों सहित उनके परिजन व चिकित्सकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल स्थित सभी शौचालयों का पानी एक ही टंकी में आने के कारण टंकी पूरी तरह भर गयी है और पानी बहकर बाहर गिर रहा है. पानी की दुर्गंध से मरीजों का वार्डों में रहना मुश्किल हो गया है. मरीजों ने बताया कि दो दिन पहले सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई करने के दौरान शौचालय की टंकी में पानी डाला गया. इसमें भरा पानी बाहर आने लगा और इसकी दुर्गंध अस्पताल के चारों ओर फैलने लगी. जिस जगह शौचालय का पानी बह रहा है उसके पास ही चिकित्सक ड्यूटी रूम होने के कारण चिकित्सकों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि शौचालय की टंकी भरने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है. जल्द ही टंकी साफ करायी जायेगी. अस्पताल परिसर में बने सभी शौचालयों में ताला बंद रहता है. इमरजेंसी वार्ड का एक शौचालय ही खुला हैं जिसकी टंकी से गंदे पानी बह रहा है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को शौच की आवश्यकता होने पर आसपास के खेतों की ओर रूख करना पड़ रहा है. जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य महकमा इसे नजर अंदाज किये हुए है. अस्पताल में पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण लाखों रुपये की लागत से हुआ है, बावजूद इसके शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद रहता है. ऐसे में मरीजों को ही नहीं कार्यरत कर्मचारी भी परेशान होते हैं. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. इलाज को आये बुजुर्ग महिला रामरती कुंवर, चिंता देवी, सुनीता देवी व आशा देवी ने बताया कि शौचालय तो है, लेकिन किस काम का जब उसमें ताला बंद रहता है. जरूरत पड़ने पर परेशान होना पड़ता है.मैनेजर करायेंगे शौचालय को साफ : सिविल सर्जन
औरंगाबाद सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी नयी बिल्डिंग में स्वच्छता की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शौचालय जाम हैं, तो वहां के मैनेजर को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए और शौचालय को साफ कराना चाहिए. उन्होंने नयी बिल्डिंग बनायी है और सुनिश्चित किया है कि स्वच्छता की समस्या न हो. फिर भी समस्या है तो इसका समाधान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है