गोह. फाग पंचायत के सिंघाड़ी गांव में रविवार को सडक पर हो रहे नवीकरण कार्य में ह्यूम पाइप लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिस जवानों पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआइ दिलीप कुमार मंडल, महिला कांस्टेबल पिंकी कुमारी घायल हो गये. मारपीट की घटना में एक पक्ष से रामनिवास पासवान, उनकी पत्नी देवंती देवी, खुशबू कुमारी और ऋषिराज पासवान भी घायल हुए हैं. उपेंद्र चौधरी को भी मामूली चोटें आयी हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉ प्रमोद कुमार सिंह और एएनएम गुड़िया कुमारी व निधि कुमारी ने सभी का इलाज किया. डॉक्टरों ने रामनिवास पासवान, देवंती देवी और एएसआइ दिलीप कुमार मंडल को रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार सिंघाड़ी गांव में सड़क का नवीनीकरण कार्य चल रहा था. एक पक्ष के लोगों का कहना था कि सड़क पर बड़ा ह्यूम पाइप देना ठीक होगा, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि छोटी साइज का ह्यूम पाइप देने से कम पानी निकलेगा. बड़ा ह्यूम पाइप लगाने से पानी का ज्यादा बहाव होगा और हमलोगों के घर गड्ढे में होने के कारण उसमें पानी घुसेगा. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. अंतत: विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. इस बीच, कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. महिला कांस्टेबल से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. एएसआइ और महिला जवान के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि शांत कराने के लिए लोगों ने डायल 112 पुलिस पर हमला किया है. घटना मे दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है