16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabag News : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 702 परीक्षार्थी गायब

Aurangabad News: लगभग हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा

औरंगाबाद नगर.

औरंगाबाद जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. औरंगाबाद मुख्यालय के अलावे दाउदनगर और ओबरा में भी कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों की जांच की गयी और फिर उन्हें केंद्र में जाने की अनुमति मिली. लगभग हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. छात्राओं की महिला सुरक्षा कर्मियों ने जांच की. इधर, परीक्षा को लेकर बाजार में जाम की स्थिति रही. सुबह के वक्त परीक्षार्थियों को जाम का सामना करना पड़ा. उन्हें परेशानी हुई. हालांकि, भागम-भाग की स्थिति में केंद्र पर पहुंचे. बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है. वैसे जाम औरंगाबाद शहर के लिए एक नासूर सी बनकर रह गयी है. मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में 24 हजार 377 परीक्षार्थियों में 24 हजार 20 परीक्षार्थी शामिल हुए,जबकि 357 अनुपस्थित पाये गये.दूसरी पाली में 24 हजार 623 की जगह 24 हजार 278 परीक्षार्थी शामिल हुए और 345 गायब रहे. वैसे कुल 702 परीक्षार्थी गायब रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें