औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड के पौथू गांव में आयोजित दो दिवसीय मां वैष्णवी दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेरा. दूर-दराज इलाके से आये श्रद्धालु कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हो गये. रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मां वैष्णवी दुर्गा महोत्सव पौथू गांव में पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लिये. कार्यक्रम की देखरेख समिति के संरक्षक संजीव कुमार सिंह व अध्यक्षता पूर्व मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी ने किया. अतिथियों को समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार द्विवेदी ने अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया. स्थानीय कलाकार टिंकू टाइगर, राजा मंडल, सनोज सागर, राघवेंद्र कुमार तथा दानिका संस्थान के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार की देखरेख में महिला कलाकारों ने छठ गीत की भव्य रूप से प्रस्तुति दी. इसके अलावा ठुमका व कजरी तथा गजल की भी प्रस्तुति दी गयी. महिला कलाकारों ने एक पर एक गीत-संगीत के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायिका सविता सिंह द्वारा देवी गीत की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही. अमिशा गायकवाड़ के कत्थक नृत्य पर लोग झूम उठे तो शिवांगी सिंह व अंजली सिंह द्वारा मां देवी के पचरा अत्यंत मनमोहक रही. भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुति की भी सराहना की गयी. अध्यक्ष ने महोत्सव में शामिल होने वाले जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व प्रतिनिधि के प्रति आभार जताया. कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी, शैलेश सिंह, महासचिव निर्भय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रवि रंजन त्रिवेदी, सचिव श्याम बिहारी तिवारी, विपुल त्रिवेदी, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, शिक्षक अशोक पांडेय, सेवानिवृत्ति प्राचार्य प्रो विजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद राघवेंद्र सिंह, जिला पार्षद वैजयंती देवी, कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिंह, राघव तिवारी, कांग्रेसी नेता रामनरेश पांडेय, सत्येंद्र सिंह, बृजेश पांडेय, योगेंद्र दुबे, लवकेश दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

