15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुटता के साथ एनडीए का सहयोग करें वैश्य समाज : संजय जायसवाल

एकजुटता के साथ एनडीए का सहयोग करें वैश्य समाज : संजय जायसवाल

बैठक में वैश्य परिवारों से आह्वान

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.

गुरुवार की रात नगर थाना के समीप एक होटल में वैश्य परिवारों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल के अलावे नोएडा के सांसद महेश शर्मा, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, नगर पर्षद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद व संचालन भाजपा नेता पंकज वर्मा ने किया. सुरेंद्र कुमार जैन ने संयोजक की भूमिका निभायी. बैठक में आपसी एकजुटता के साथ औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह को संकल्पित भावना के साथ सहयोग करने का आह्वान किया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आप सभी लोग एकजुट होकर एनडीए के प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह को अपना समर्थन दें और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में भूमिका निभाएं. वैश्य भाजपा के अंग है और हमेशा से सहयोग करते रहे हैं. इस बार के चुनाव में पूरी तत्परता के साथ हमें साथ देने की आवश्यकता है. बिहार की तरक्की एनडीए सरकार ही बेहतर कर सकती है. अराजकता का माहौल बनाने वालों से सावधान रहना होगा. महागठबंधन की सरकार में क्या होता था, यह आज भी सभी के जेहन में है. कोई भी व्यक्ति उस वक्त सुरक्षित नहीं रहता था. सुशासन की सरकार बनने के बाद बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है. बैठक में बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, राजू गुप्ता, श्याम किशोर प्रसाद, अनिल ओड़िया, टीपू गुप्ता, अजीत गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पिंटू गुप्ता, राजकुमार लहेरी, राजेश गुप्ता, रमन गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीत गुप्ता, ललन गुप्ता, वार्ड पार्षद रंजय अग्रहरि, वार्ड पार्षद अमित गुप्ता, संतोष अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel