दाउदनगर.
थाना क्षेत्र के दाउदनगर-गोह-गया रोड पर पुराना अनुमंडल कार्यालय के समीप अनियंत्रित कार की चपेट में आकर दो बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार निवासी अजय प्रसाद व मुकेश कुमार तथा रोहतास जिले के बंजारी निवासी कौशल कुमार शामिल हैं. लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुकेश कुमार को बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि तरार निवासी अजय प्रसाद व मुकेश कुमार दाउदनगर से बच्चों की किताब खरीद कर वापस तरार लौट रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया और बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये. इस कार से वहां से गुजर रहे कौशल कुमार की बाइक में भी धक्का लग गया. इससे वह घायल हो गये. कौशल एक इ-रिक्शा कंपनी में सेल्स इंजीनियर बताये जाते हैं, जो बाइक से हसपुरा जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है