14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानवरों के लिए चारा काटने बधार में गये युवक की वज्रपात से मौत

नवीनगर थाना क्षेत्र के नाउर ग्राम पंचायत के बलुआरा गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.

नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के नाउर ग्राम पंचायत के बलुआरा गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना दोपहर दो बजे के करीब की है. मृतक की पहचान टोला सेवक सरयू राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. पंकज जानवरों के लिए चारा लाने बधार में गया था. इसी क्रम में हल्की बारिश होने लगी. हालांकि, वह बारिश से बचने के प्रयास में लगा ही था कि उसके ही समक्ष तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आ गया. कुछ लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो शोरगुल मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. परिजन भी पहुंच गये. आनन-फानन में उसे जिंदा समझकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों की माने तो पंकज हाई स्कूल नाउर में इंटर का छात्र था. एक बहन और तीन भाई में वह सबसे छोटा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. चिकित्सक अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. सीओ निकहत प्रवीण ने बताया कि आपदा राहत के तहत मृतक के परिजनो को चार लाख रुपये का चेक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel