औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में पईन में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामराज चौधरी के पुत्र निरंजन उर्फ लूटन चौधरी के रूप में हुई है. पता चला कि वह शौच के लिए गांव के पईन तरफ गया हुआ था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पइन में गिर गया. पइन में पानी अधिक गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना उपहारा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर उपहारा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल के जुट गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक के दो बच्ची है. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर आया तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि पईन में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

