13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी दुर्घटना की बरसी पर दी गयी श्रद्धांजलि

रेल कर्मचारी के साथ समाजसेवियों ने की पटरी की पूजा

रेल कर्मचारी के साथ समाजसेवियों ने की पटरी की पूजा रफीगंज. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर स्थित धावा नदी के पास मंगलवार की रात लगभग 10:45 बजे रेल कर्मचारियों व समाजसेवियों ने धावा नदी के समीप रेलवे ट्रैक की पूजा की. उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति व कभी भी ऐसी घटना का दोहराव न हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की. गौरतलब है कि 23 वर्ष पहले नौ सितंबर 2002 की रात लगभग 10:45 बजे राजधानी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी थी. एसएसइ गौरव कुमार ने बताया कि उपस्थित लोगों ने धावा नदी ब्रिज के समीप रेल पटरी पूजा-अर्चना कर इस रेल दुर्घटना में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर एसएसइ रफीगंज गौरव कुमार, दीपेंद्र, राजवल्लभ, अरविंद कुमार निराला, दिलीप कुमार, प्रेमचंद लकड़ा, एयर मार्शल, सत्य प्रकाश अजाद, रात्रि प्रहरी महिप कुमार, रविशंकर, आरपीएफ संजय, डीके सूरज, मनोज मधुकर, मनोज कुमार, सुनील मिश्रा, पप्पू यादव, सुनील दीप, संदीप कुमार, सूरज कुमार, इरफान आलम, मनीष कुमार, राहुल कुमार, सुधीर कुमार उर्फ लड्डू, मसूद आलम, मनदीप कुमार, गोविंद कुमार, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार मधुकर, दिनेश कुमार सूरज, सुनील कुमार दीप, पूर्व उप मुख्य पार्षद हरेंद्र, जदयू नेता किशु गुप्ता, कुंदन यादव, पप्पू कुमार, भाजपा नेता अजय कुमार, मंदीप कुमार, राहुल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, विशाल, चिंटु, गौतम कुमार, अतूल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel