18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क के निर्माण से एक बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ

इन दोनों योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको औरंगाबाद के माध्यम से कराया जा रहा है

दाउदनगर. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना 2025-26 के अंतर्गत शहर में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास ओबरा विधायक ऋषि कुमार द्वारा किया गया. इन दोनों योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको औरंगाबाद के माध्यम से कराया जा रहा है. उन्होंने नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच इमामबाड़ा, ईदगाह, हुसैनी बाजार कब्रिस्तान, जाट टोली होते हुए बारुण रोड तक नाली निर्माण की योजना का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि दो करोड़ छह लाख 5951 और एकरारनामा की राशि एक करोड़ 55 लाख तीन हजार 927 रुपये है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, इओ ऋषिकेश अवस्थी, पार्षद बसंत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह के अलावे मो कैफ, विंध्याचल भगत, अवधेश भगत, योगेश्वर प्रजापत, धर्मेंद्र यादव, मनोज सिंह, उपेंद्र यादव, छोटू यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. स्थानीय निवासी ऐबुनुल हसन, महमूद अंसारी व रामेश्वर भगत ने विधायक के साथ शिलापट्ट का अनावरण किया. इस नाली के बन जाने से कई इलाकों से जल निकासी आसानी से हो सकेगी. इसके बाद विधायक ने मौलाबाग मोड़ पर मौलाबाग से पासवान चौक पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि दो करोड़ 19 लाख 5208 और एकरारनामा की राशि एक करोड़ 68 लाख 64 हजार 820 रुपये है. विधायक के साथ अवकाश प्राप्त शिक्षक रामानंद सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण किया. इस रोड के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी. यह रोड मौलाबाग मोड़ को न्यू एरिया होते हुए पासवान चौक पर दाउदनगर-बारुण रोड से जोड़ता है. मौके पर इओ ऋषिकेश अवस्थी, पार्षद बसंत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, युवा राजद नेता सुमित कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel