कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुटुंबा विधानसभा सीट पर राजद ने दावा ठोका
अंबा. कुटुंबा में राजद द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन कार्यकर्ताओं में आपसी फुट दिखा. गुरुवार को तमसी मोड़ स्थित राजलक्ष्मी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के साथ अन्य लोगों ने किया. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रमुख मनोज सिंह यादव ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने राजद द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पारंपरिक माने जाने वाले कुटुंबा विधानसभा सीट पर दावा ठोक दिया है. सम्मेलन में राजद के अलावे भाकपा माले व विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मंच से कई वक्ताओं ने कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह मौजूदा विधायक राजेश कुमार को हटाकर सुरेश पासवान को टिकट दिये जाने की बात रखी. कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दो-दो बार राजेश कुमार को जीता कर विधानसभा भेजने का काम किया है, परंतु उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं दिया जाता है. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. महागठबंधन जो भी उम्मीदवार तय करेगा उसे हर हाल में जीता कर भेजना है. इसी को लेकर कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं, जो यह संकेत दे रहा है कि अगर कुटुंबा सीट जीतना है तो जनता के बीच में रहने वाला एक मजबूत उम्मीदवार देना होगा. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के कन्वेनर हैं. उन्होंने अभी तक एक भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर विचार चल रहा है. सर्वे हुआ है फीडबैक लिया जा रहा है जो भी बेहतर होगा उसके आधार पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तय करेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के हर एक सिपाही को मिलिट्री की तरह लैस करना है. उम्मीदवार जो भी आएगा महागठबंधन की ओर से उसे जीता कर विधानसभा भेजना है और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करना है. लेकिन जिस तरह पिछले दिनों घोषणा कर महागठबंधन धर्म को तार-तार किया गया है, यह उचित नहीं है. कार्यक्रम में माली नीता मुनारिक राम, मुखिया मंजीत यादव ,रविंद्र यादव, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ,सविता देवी आदि शामिल थे.शनिवार को कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद आने लगी विरोध की आवाज
शनिवार को कांग्रेस द्वारा कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए थे. उक्त कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को ही राजद द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन को लेकर बैठक कर कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों की माने तो यह कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पूर्व में किए गए कार्यकर्ता प्रशिक्षण के विरोध में आयोजित किया गया. हालांकि, पिछले बार विधानसभा चुनाव में भी राजद प्रखंड कमेटी के लोगों द्वारा राजेश कुमार के प्रति विरोध जताया गया था फिर भी वे राजद समीकरण के वोट लेने में कामयाब हुए थे.इंडिया गठबंधन में फुट का मिल सकता है एनडीए को फायदा
विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी बाकी है, परंतु इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस एवं राजद दोनों पार्टी के लोगों में फुट की तस्वीर सामने आने लगी है. इसका फायदा एनडीए प्रत्याशी को मिल सकता है. विदित है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजेश कुमार द्वारा कुटुंबा विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा था कि यह उनका पारंपरिक सीट है. उनके पिता दिवंगत दिलकेश्वर राम भी कुटुंबा सीट से ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. दो बार कुटुंबा विधानसभा सीट से उनकी जीत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुटुंबा समेत पुरे जिले में बेहतर कार्य किया था. कुटुंब के जनता द्वारा मुझे भी जीताकर विधानसभा में भेजा गया है. कुटुंबा की जनता ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. कुटुंबा के लोग उनके दिल में बसते हैं. इसलिए वे कुटुंबा विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

