Advertisement
12वीं में विवेकानंद विजन के अभिषेक रहे अव्वल
औरंगाबाद नगर : 12वीं की परीक्षा में विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर औरंगाबाद का नाम रोशन किया है. विद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं में से नौ प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में कुल 11 को जगह मिली है. अंगरेजी में 96, भौतिकी में 81, रसायन विज्ञान में […]
औरंगाबाद नगर : 12वीं की परीक्षा में विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर औरंगाबाद का नाम रोशन किया है. विद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं में से नौ प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में कुल 11 को जगह मिली है. अंगरेजी में 96, भौतिकी में 81, रसायन विज्ञान में 95, गणित में 95, जीव विज्ञान में व शारीरिक शिक्षा में 92 उच्चतम स्कोर रहा.
अभिषेक कुमार ने कुल 90 प्रतिशत पाये हैं. उन्हें भौतिकी में 81 ,रसायन में 95, गणित में 95 व शारीरिक शिक्षा में 92 अंक मिले हैं. शशिरंजन को शारीरिक शिक्षा में 85, रसायन विज्ञान में 76,भौतिकी में 76,गणित में 61 अंक मिले है. दीपक सिन्हा ने अंगरेजी में 72, अर्थशास्त्र में 71, बिजनेस स्टडीज में 75, अकाउंटेंसी में 83 और शारीरिक शिक्षा में 90 अंक लाकर कॉमर्स में विद्यालय टॉप किया. निधि गुप्ता ने अंगरेजी में 81, शारीरिक शिक्षा में 88, जीव विज्ञान में 75, रसायन विज्ञान में 68 व भौतिकी में 55 अंक मिले. विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल परिवार के सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय निदेशक डाॅ शंभु शरण सिंह ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement