17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह के बीइओ सहित 94 एचएम पर एफआइआर

गोह में छात्रवृत्ति के रुपये गबन करने के मामले में हुई कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला देवकुंड : गोह प्रखंड के बीइओ और उनके सहयोगी के साथ-साथ 91 मिडिल व प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों पर छात्रवृत्ति गबन के मामले में गाज गिरी है. सोमवार को कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव नारायण प्रसाद […]

गोह में छात्रवृत्ति के रुपये गबन करने के मामले में हुई कार्रवाई
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला
देवकुंड : गोह प्रखंड के बीइओ और उनके सहयोगी के साथ-साथ 91 मिडिल व प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों पर छात्रवृत्ति गबन के मामले में गाज गिरी है. सोमवार को कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव नारायण प्रसाद ने गोह थाने में पहुंच कर बीइओ सहित मिडिल स्कूल गोह, प्राइमरी स्कूल गोह, मिडिल स्कूल बाजार वर्मा, मिडिल स्कूल उपहारा, मिडिल स्कूल दधपी, मिडिल स्कूल सोसुना, मिडिल स्कूल एडरी, उर्दू मध्य विद्यालय प्राणपुरा, मध्य विद्यालय अमारी एक और दो, मिडिल स्कूल दुल्ला बिगहा, मिडिल स्कूल दोवाल, प्राइमरी स्कूल रामपुर, प्राइमरी स्कूल घोघी, प्राइमरी स्कूल मही, प्राइमरी स्कूल पुंदौल, प्राइमरी स्कूल मुड़वा, प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, प्राइमरी स्कूल दुलारचक, प्राइमरी स्कूल पंडुकी, प्राइमरी स्कूल अंकुरी, मिडिल स्कूल बहुरिया वर्मा, मिडिल स्कूल पहाड़ीपुर, मिडिल स्कूल सिंघाडी, प्राइमरी स्कूल दुमर्थु,
प्राइमरी स्कूल जमुआइन, मिडिल स्कूल महेश परासी, प्राइमरी स्कूल नीमा, मिडिल स्कूल कैथी सिरों, प्राइमरी स्कूल दड़वा, मिडिल स्कूल दड़वा, प्राइमरी स्कूल इब्राहिमपुर, प्राइमरी स्कूल अन्तबिघा, मिडिल स्कूल संकरडीह, मिडिल स्कूल दाउदपुर, प्राइमरी स्कूल झरहा, प्राइमरी स्कूल आशापुर, मिडिल स्कूल सलेमपुर, मिडिल स्कूल हसामपुर, मिडिल स्कूल हुडरही सहित 94 हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इन पर तीन करोड़ 19 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें