Advertisement
”मेले के नाम पर दुकानें बंद करा रहा प्रशासन”
भाकपा ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना औरंगाबाद नगर : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता नागा राम व संचालन ओबरा के पूर्व उप प्रमुख मुनारिक राम ने किया. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाकपा के कार्यकर्ता गरीबों की हक […]
भाकपा ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
औरंगाबाद नगर : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता नागा राम व संचालन ओबरा के पूर्व उप प्रमुख मुनारिक राम ने किया. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाकपा के कार्यकर्ता गरीबों की हक की लड़ाई को लेकर जब आंदोलन करते हैं, तो उन पर पुलिसिया जुल्म किया जाता है. यही कारण है कि माले नेता योगेंद्र राम जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें पकड़ कर देव पुलिस द्वारा जेल में भेज दिया गया. जनविरोधी ताकतों द्वारा गरीबों पर जुल्म, अत्याचार जैसे हमले हो रहे हैं.
बिना शर्त योगेंद्र राम को पुलिस रिहाई कराये. दो दिन के अंदर रिहाई नहीं होती है, तो हमलोग उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. देव महोत्सव के नाम पर गरीबों की मछली-मुर्गा की दुकान बंद करा दी गयी है.
एक तरफ सरकार संतुलित आहार में मांस की सेवन करने की बात कहती है, तो दूसरी तरफ दुकानें भी बंद करा रही है. धरना को धर्मेंद्र कुमार, चंद्रमा पासवान, कैलाश पासवान, रामजी मेहता, संजय तेयागी, प्रेमन देवी, मुन्ना देवी, मीना देवी, मंजू देवी, रीना देवी ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement