Advertisement
पंचदेव धाम चपरा महायज्ञ से भक्तिमय हुआ माहौल
कुटुंबा : पंचदेव धाम चपरा में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सह सूर्यनारायण महायज्ञ के मंच का उद्घाटन सोमवार को मंत्रोचार के साथ किया गया. यज्ञ कर्ता श्रीमज्जगद्गुरु महंत भागवताचार्य त्रिदंडी स्वामीजी महाराज की अध्यक्षता में मंत्र का उद्घाटन यज्ञकर्ता यज्ञाचार्य मथुरा प्रसाद शास्त्री ने किया. उद्घाटन समारोह के समय वैदिक मंत्रोचार से पुरा वातावरण गुंजायमान हो […]
कुटुंबा : पंचदेव धाम चपरा में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सह सूर्यनारायण महायज्ञ के मंच का उद्घाटन सोमवार को मंत्रोचार के साथ किया गया. यज्ञ कर्ता श्रीमज्जगद्गुरु महंत भागवताचार्य त्रिदंडी स्वामीजी महाराज की अध्यक्षता में मंत्र का उद्घाटन यज्ञकर्ता यज्ञाचार्य मथुरा प्रसाद शास्त्री ने किया.
उद्घाटन समारोह के समय वैदिक मंत्रोचार से पुरा वातावरण गुंजायमान हो गया. मौके पर भारतीय जन सेवा परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पंचदेव धाम के सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत दर्जनों साधु महात्मा थे. मंच उद्घाटन से पहले समिति की बैठक कर यज्ञ के कार्यक्रम निर्धारित किया गया. बताते चले कि रविवार को शोभा यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है. इसके बाद प्रसाद वितरण के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर वृजनंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रदीप सिंह, सुशील मिश्रा, रामाशीष मिश्रा आदि थे.
गौ नंदनी का किया गया पूजन
मंच उद्घाटन से पहले धाम के गौ नंदनी का विधिवत पूजन किया गया. गौ माता को सुसज्जित पकड़ा देकर माला पहना कर अक्षत फूल चढ़ा गुड़ खिलाया गया. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यज्ञ यजमान अशोक कुमार सिंह व उनके पत्नी चंचला देवी ने गौ पूजन किया. बताते चले कि धाम के समीप भव्य गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है. धाम के पास दर्जनो गायें हैं.
बारी-बारी से सबो की पूजा की गई. लोग श्रद्धा पूर्वक यहां गौ सेवा करते है. गौ नंदनी के पास बासुरी बजाने के लिए संत की नियुक्ति की गई है. वे पूरे दिन समय-समय पर बांसुरी व अन्य वाद्य यंत्र बजा कर गायों का मनोरंजन करते हैं.
महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: महायज्ञ में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु यज्ञ शाला की परिक्रमा कर रहे है. पूजा-पाठ के साथ-साथ मनोरंजक गतिविधि का आनंद भी लोग उठा रहें है. महायज्ञ स्थल पर कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां लगाई जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement