14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए किया प्रदर्शन

गत शुक्रवार की रात आये तूफान से शहर में कई जगहों पर पोल, तार व ट्रांसफाॅर्मर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिसे अब तक कई मुहल्ले में ठीक नहीं किया गया. इससे चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और तीन दिनों में बिजली आपूर्ति […]

गत शुक्रवार की रात आये तूफान से शहर में कई जगहों पर पोल, तार व ट्रांसफाॅर्मर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिसे अब तक कई मुहल्ले में ठीक नहीं किया गया. इससे चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और तीन दिनों में बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गत शुक्रवार की देर शाम औरंगाबाद प्रखंड में आये तेज तूफान ने कहर बरपा कर रख दिया था. उस तूफान के दौरान शहर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो चुकी थी. अधिकांश इलाकों में बिजली बहाल तो कर दी गयी.
लेकिन, आज भी कई इलाके बिजली की रोशनी से दूर है. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है. शहर के ही वार्ड नंबर 31 तिवारी बिगहा में तूफान के दौरान पोल के साथ ट्रांसफाॅर्मर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन, चार दिन बीत जाने के बाद भी इस वार्ड में स्थिति बरकरार है. आज भी विद्युत तार जहां-तहां टूट कर लटके हुए हैं और ट्रांसफाॅर्मर उसी जगह पर पड़े हुए हैं.
विद्युत विभाग की इस लापरवाही के बाद वार्ड 31 तिवारी बिगहा के लोग अचानक आक्रोशित हो गये.
मंगलवार को गिरे हुए ट्रांसफॉर्मर के समीप दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता पहुंच कर विभाग के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की और इसमें सुधार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया. उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों ने स्थिति से अवगत करा दिया है. बावजूद अगर हम उपभोक्ताओं को जल्द बिजली नहीं दी गयी, तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
उपभोक्ता चनारिक यादव, जतंत्रा देवी, अमका देवी, सिरती कुंवर, उर्मिला देवी, आशा देवी, शंकर दयाल मिश्रा, सूर्य कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रदीप साव, नंदलाल साव व राजेश साव ने कहा कि तिवारी बिगहा की आबादी 500 के करीब है. तूफान के दौरान विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी. पोल के साथ ट्रांसफाॅर्मर गिर पड़े. कई जगहों पर तार टूट कर हवा में लटक गया. लेकिन, तीन दिन बाद भी न तो तार को ठीक किया गया और न पोल गाड़ कर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये.
स्थिति यह हो गयी है कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गयी है. बिजली के अभाव में समस्याओं का अंबार लग गया है. अधिकांश जगहों पर विद्युत बहाल हो गयी. लेकिन, इस गांव पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पता चला कि वार्ड 29 के कई इलाके में भी विद्युत बहाल नहीं हो सका है .
इधर, इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिन इलाकों में तूफान के दौरान तार, ट्रांसफाॅर्मर व पोल क्षतिग्रस्त हुए थे, वहां तीव्र गति से विद्युत बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें