10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

पुरानी जीटी रोड बाजार पथ पर स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर औरंगाबाद (ग्रामीण) : वाहनों की रफ्तार आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. आये दिन रफ्तार भरी वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल के गाल में समा रहे है, तो कुछ घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे […]

पुरानी जीटी रोड बाजार पथ पर स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर
औरंगाबाद (ग्रामीण) : वाहनों की रफ्तार आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. आये दिन रफ्तार भरी वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय काल के गाल में समा रहे है, तो कुछ घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं व कुछ जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं. हाइवे पर रफ्तार आम बात है. लेकिन, जब शहरी व बाजार पथ पर रफ्तार से किसी की जान जोखिम में पड़ जाती है, तो इस रफ्तार को क्या कहा जाये. लापरवाही या सनकी.
पुरानी जीटी रोड बाजार पथ पर तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ओबरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 72 वर्षीय दुखन राम, अनिल कुमार और किशोर आयुष कुमार जख्मी हो गये. इन सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. ड्यूटी पर कार्यरत अस्पताल के चिकित्सक डाॅ सरताज अहमद ने दुखन राम की स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार दुखन के सिर में गंभीर जख्म लगी है और उसकी हालत बेहद ही गंभीर है. यह घटना सोमवार की सुबह की है.
जख्मी अनिल ने बताया कि औरंगाबाद शहर से बाइक पर सवार होकर हम तीनों अपने घर लौट रहे थे. दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप सामने से आ रही एक स्कार्पियो ने टक्कर मारते हुए भाग निकली. इधर, घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बाइक चालक सड़क के किनारे अपनी लेन में थी. लेकिन, स्कार्पियो चालक ने लापरवाही से बाइक सवारों को कुचलते हुए फरार हो गया . नगर थाना के दारोगा असलम अली सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों का बयान लिया.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जानकारी जुटाते हुए मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि पूर्व में शहरी इलाके में रमेश चौक, ब्लॉक मोड़, धर्मशाला चौक, पीपरडीह मोड़, फार्म मोड़ के समीप लापरवाह वाहन चालकों के कई लोग शिकार हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें