Advertisement
उपप्रमुख के परिजनों से मिलते ही फफक पड़े विधायक
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की दोपहर सिघवा गांव में मारे गये देव के उप प्रमुख व पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के परिजनों से औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने घर जाकर मुलाकात की और शोकाकुल परिवार से काफी देर तक हत्या के बारे में जानकारी ली. विधायक ने कहा […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की दोपहर सिघवा गांव में मारे गये देव के उप प्रमुख व पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के परिजनों से औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने घर जाकर मुलाकात की और शोकाकुल परिवार से काफी देर तक हत्या के बारे में जानकारी ली. विधायक ने कहा कि यह घटना मर्माहत करने वाली है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है.
पड़रिया गांव में मृतक मनोज के भाई रणधीर सिंह व उनकी मां विधायक को देखते ही फफक पड़ी. करुणामयी मां की आंख से आंसू की धार बहते देख विधायक भी अपना आंसू नहीं रोक सके और एक छोटे बच्चे की तरह फफक पड़े. थोड़ी देर के लिए तो वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया, जो साथ में थे उनके भी आंसू अचानक निकल पड़े. मनोज के परिजनों ने कहा कि उसके बिना जिंदगी पहाड़ सी बन गयी है.
मनोज के दो बच्चे और उसकी पत्नी की हालत देखी नहीं जा रही है. पूरा जीवन उस पत्नी के लिए एक पहाड़ सा बन गया है. अब तो बस एक ही तमन्ना है कि हत्यारों को सजा हो. विधायक ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि हम हर वक्त हैं. घटना में जो भी दोषी होंगे वो बख्से नही जायेंगे, कानून अपना काम कर रही है.अभी परिजन अपना संतुलन बनाकर रखे. इश्वर सब ठीक कर देंगे. विधायक के साथ अजय सिंह, रंजन सिंह, नवलेश सिंह, उर्मिला देवी, पिंटू सिंह, रामाधार सिंह व संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement