14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के साथ दुष्कर्म, दो युवकों पर मामला दर्ज

माली थाने के पिपरा गांव में हुई शर्मसार करनेवाली घटना शौच करने के लिए घर से निकली थी छात्रा औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में गुरुवार की रात एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिल कर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में […]

माली थाने के पिपरा गांव में हुई शर्मसार करनेवाली घटना

शौच करने के लिए घर से निकली थी छात्रा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में गुरुवार की रात एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिल कर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर महिला थाने में धारा 376, 120-बी व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है

इसमें दुष्कर्म करनेवाले शबलू कुमार व उसके सहयोगी अरविंद कुमार को आरोपित बनाया गया है. शबलू पिपरा गांव, तो अरविंद खंभा गांव का रहनेवाला है. गौरतलब है कि पिपरा गांव को खंभा पिपरा गांव के नाम से भी जाना जाता है.

पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान बताया है कि वह गुरुवार की रात शौच करने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान शबलू कुमार व अरविंद कुमार ने उसे पकड़ लिया और मुंह बांध कर नदी की तरफ ले गये, जहां शबलू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अरविंद ने इसमें सहयोग किया.

जब उसने विरोध किया, तो दोनों ने मारपीट भी की भाग गये.

इधर, पता चला है कि दुष्कर्म के दौरान दोनों आरोपितों की पिटाई से छात्रा की बेरहमी से पिटाई की. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाया, फिर माली थाने को घटना की सूचना दी.

पिपरा गांव पहुंचे माली थाने के पुलिसकर्मियों ने छात्रा को मेडिकल जांच व बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा. सदर अस्पताल में शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. माली थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपित घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

दुष्कर्म की घटना के बाद गांव में तनाव

हाइस्कूल, चरण में पढ़नेवाली नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद खंभा पिपरा गांव में तनाव का माहौल है. दुष्कर्मी व उसका सहयोगी फरार हैं. छात्रा के परिजन आक्रोश में हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई चाहते हैं. छात्रा के पिता व भाई ने पुलिस को स्पष्ट कहा है कि हमारी इज्जत बची नहीं, पर किसी भी हाल में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करें. इधर पिपरा सहित आसपास के अन्य गांवों में शुक्रवार को पूरे दिन इस घटना की चर्चा होती रही. ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग भी की.

दुष्कर्मी के घर मचाया बवाल, पुलिस ने किया हस्तक्षेप .घटना के बाद उत्तेजित छात्रा के परिजनों ने दुष्कर्मी शबलू के घर में घुस कर बवाल मचाया. पता चला है कि आरोपित के घर के दरवाजे तोड़ दिये गये. घरवालों से दुर्व्यवहार भी किया गया. गनीमत यह रही कि माली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराने सदर अस्पताल पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना का अंजाम दिया है, वो अपराधी किस्म के हैं. गांव में हमेशा उनलोगों से डर बना रहता है.

इज्जत गेल, लेकिन भेज के रहबइ जेल

बेटी के साथ हुई दुष्कर्म के बाद पिता सदमे में हैं. यहां तक कि वे सुध-बुध भी खो चुके हैं.

सदर अस्पताल में बिलखते हुए पिता ने कहा कि बड़ी शौक से बेटी के पढ़ाबइत हलि. हत्यारन एके दिन में सब इज्जत ले लेलन. इज्जत तो गेल, लेकिन हमहू दोनों के भेज के रहबइ जेल. यहां बता दें कि पिता व भाई के साथ दो चौकीदार भी छात्रा की मेडिकल जांच कराने अस्पताल पहुंचे थे. गुरुवार की देर रात तीन बजे से लेकर मेडिकल टेस्ट होने तक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें