Advertisement
1519 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बॉक्स में बंद
उब के तीन मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लगी रही लाइन दाउदनगर/ओबरा : सोमवार को ओबरा प्रखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव 294 बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न होने के बाद 1519 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो […]
उब के तीन मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान
सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लगी रही लाइन
दाउदनगर/ओबरा : सोमवार को ओबरा प्रखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव 294 बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न होने के बाद 1519 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की बूथों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी.
तेज धूप व लू का कोई असर मतदाताओं पर नहीं दिख रहा था. कई ऐसे बूथ रहे जहां सुबह से लगी लंबी लाइन दोपहर तक लंबी ही दिखी. कहीं लाइन में ही लग कर महिला व पुरुष मतदाता सुस्ताने के लिए बैठ जा रहे थे, तो कहीं छाया में बैठकर लाइन कम होने का इंतजार करते मतदाता दिखे. बूथ नंबर -91 , बूथ नंबर-47, बूथ नंबर-54, 55, 16, 17, 18, 32, 33, 34, 35, 36, 156, 100, 133, 174 समेत अन्य बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. उच्च विद्यालय मनौरा स्थित बूथ नंबर-165, 166, 168, मध्य विद्यालय ओबरा स्थित बूथ नंबर 235, 236, 237, 237 क, बभनडीहा स्थित बूथ नंबर-76 पर भी मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी. उच्च विद्यालय कारा स्थित बूथ संख्या 182, लबदना स्थित बूथ नंबर 16, 17 समेत अन्य मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. चेहरे पर किसी प्रकार का कोई शिकन नहीं और विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनने को मतदाताओं में स्पष्ट बेचैनी दिख रही थी. बूथों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी. महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. इधर, इसी प्रखंड के उब गांव में बूथ नंबर 63,64,65 पर बोगस वोट डाले जाने के बाद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने वोटिंग को रोक दिया. साथ ही मतदान कर रहे मतदान कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया और इन मतदान केंद्र पर पूर्ण मतदान कराने की बात कही.
पदाधिकारी दिखे अलर्ट: सोमवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम अहले सुबह ही ओबरा प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुके थे. उन्होंने पहले अधिकारियों को कई टिप्स भी दिये. डीडीसी संजीव कुमार सिंह व औरंगाबाद सदर एसडीपीओ पीएन साहू, एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, डीसीएलआर मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, ओबरा बीडीओ सह आरओ कुमार शैलेंद्र, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी सघन गश्ती करते दिखे. इनके द्वारा विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया गया.
पायल ने पहली बार डाला वोट: कारा मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 184 पर पायल कुमारी ने पहली बार मतदान किया. मतदान करने के बाद उसका उत्साह देखते ही बन रहा था. उत्साहित होकर उसने कहा कि मतदान कर अच्छा लग रहा है. महिलाओं को अधिक से अधिक आगे आकर मतदान करना चाहिए.
शांति से दिया मत: खरांटी स्थित चलंत मतदान केंद्र पर विकलांग महेंद्र सिंह व 70 वर्षीया बुजुर्ग तेतरी देवी ने मत देने के बाद कहा कि शांति से अपना मत दिया है. विकास के लिए वोट डाला है. प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है. वहीं नवनेर मध्य विद्यालय स्थित बूथ न0-22 पर एक विकलांग पोलिंग एजेंट दिखा.
सरसौली में मतदान हुआ प्रभावित: सरसौली पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद का मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरसौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य का दक्षिणी का बैलेट पश्चिमी में और पश्चिमी का बैलेट दक्षिणी में भूलवश चला गया था. अन्य पदों के लिए मतदान तो जारी रहा लेकिन पंसस का मतदान प्रभावित हुआ. कुछ देर तक मतदान बंद भी रहा. डीएम व एसपी ने पहुंच कर मतदाताओं को समझाया, जिसके बाद मतदाताओं ने मत डाले.
नहीं दिखी कोई व्यवस्था: आदर्श मतदान केंद्र शंकरपुर के बूथ नंबर-216 व 217 को बनाया गया था, जहां किसी प्रकार की कोई विशेष व्यवस्था नहीं दिखी. सिर्फ टेंट लगाकर छोड़ दिया गया था.
56 प्रतिशत हुआ मतदान: ओबरा प्रखंड में 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. बीडीओ सह आरओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि पूरी तरह स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में मतदान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement