दाउदनगर(अनुमंडल) : ओझा भोला पासवान द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण करना भी जटा राम के परिवार के मौत के कारण बना. शनिवार को घटनास्थल पर मौजूद इमामगंज निवासी मनोज कुमार यादव, चंचल कुमार निर्भय व मृतक जटा राम के भाई बबन राम ने बताया कि आरोपित भोला पासवान ने पुलिया से लेकर आगे तक की करीब 20 फुट चौड़ी सड़क का अतिक्रमण कर लिया था, जिस पर केस भी हुआ था. लेकिन, प्रशासन ने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया. अतिक्रमित स्थल पर ही फूंस की मड़ई बना कर भोला पासवान ओझाई का काम करता था. उससे पूरे गांव के लोग परेशान थे. उसने यहां पर अंधविश्वास का अखाड़ा बना रखा था
ग्रामीणों ने सिकड़ से बंधी हुई एक मूर्ति व छोटा सा हवन कुंड दिखाते हुए कहा कि ओझाई के दौरान ही शुक्रवार को आग की लपटें उठीं. चूंकि, रास्ता अतिक्रमण के कारण जटा राम के घरवालों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला व भोला पासवान की मड़ई से निकली चिनगारी ने जटा राम के परिवार को बरबाद कर डाला. भागने का मौका इसलिए भी नहीं मिला कि मड़ई से निकली चिनगारी सीधे जटा राम की फूंस के घर पर पहुंच गयी व देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इसके बारे में डीएम कंवल तनुज को जानकारी दी गयी है. उन्होंने अतिक्रमण हटवाने का आदेश एसडीओ को दिया है